3kw Solar Panel Price With Subsidy In India | 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत सब्सिडी के साथ कितनी होती है ?

3 KW SOLAR PANEL PRICE

आज इस पोस्ट में हम आप को 3 किलोवाट सोलर पैनल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने के साथ साथ यह भी बतायेंग की 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत सब्सिडी के साथ कितनी होती है ? 3 किलोवाट का सोलर पैनल एक छोटे घर और बिज़नेस के लिए पर्याप्त मात्र में बिजली बना सकता है. इसके साथ ही हम आप को यहाँ इसकी कीमत, काम करने के तरीके और लाभ के बारे में भी बताएँगे. जैसा की हम जानते है सोलर पैनल घर पर बिजली पैदा करने का एक बहुत ही अच्छा और किफ़ायती विकल्प है. पूरे विश्व में बिजली की कीमत काफी तेज़ी से बढ़ी जारही है और बिजली बानाने के पुराने साधन भी पर्यावरण को बहुत ज्यदा नुकसान पहुंचाते है. इस लिए सोलर पैनल से बिजली बनाना पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ साथ काफी सस्ता भी है.

सब्सिडी के साथ 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

किस भी सोलर पैनल की कीमत उसके प्रकार पर निर्भर करती है. आज के समय मार्केट में मुख्यतः तीन तरह के सोलर पैनल देखने को मिलते है, जोकि इस प्रकार है 1. ऑन ग्रिड सोलर पैनल, 2. ऑफ ग्रिड सोलर पैनल और हाइब्रिड सोलर पैनल तीनो ही सोलर पैनल अपनी-अपनी जगह काफी उपयोगी है.

सोलर पैनल के प्रकार के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करे:- सोलर सिस्टम कितने प्रकार के होते है

प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना के अंतर्गत घर पर सोलर पैनल लगवाने के लिए भारत सरकार द्वारा आपको 78000 की सब्सिडी प्रदान की जाती है. आप अपनी आवश्यकता अनुसार अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. अगर आप 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इस पर सरकार आपको 78000 की सब्सिडी देती है. 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत ₹1,60,000 से ₹2,40,000 तक होती है जो सब्सिडी के बाद ₹82,000 से लेकर ₹1,62,000 तक होती है.

सोलर पैनल के प्रकार 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत3 किलोवाट सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडीसब्सिडी के साथ 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत
3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर पैनल₹1,60,000₹78,000₹82,000
3 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर पैनल₹2,00,000₹78,000₹1,22,000
3 किलोवाट हाइब्रिड सोलर पैनल₹2,40,000₹78,000₹1,62,000

3 किलोवाट सोलर पैनल कितनी बिजली बनता है

एक अच्छा 3 किलोवाट का सोलर पैनल पैनल पूरे दिन में लगभग 12-15 Units बिजली बनता है जोकि पुरे महीने में लगभग 360-450 Units बिजली होती है, जो किसी छोटे घर या बिज़नेस की ज़रुरत के लिए पर्याप्त होती है.जैसा की हम जानते है भारत में सर्दी, गर्मी और बरसात तीनो ही मौसम होते है. अलग-अलग मौसम में धूप की मात्र और तीव्रता भी अलग-अलग होती है. इस लिए सोलर पैनल द्वारा बनाने वाली बिजली की मात्रा भी अलग अलग होती है. निचे दिए गए टेबल में हर महीने की औसत बनाने वाली बिजली की मात्रा दी गयी है.

महीना3 KW सोलर पैनल द्वारा एक दिन में बनाने वाली बिजली (यूनिट में )3 KW सोलर पैनल द्वारा एक माह में बनाने वाली बिजली (यूनिट में )
January13399
February16489
March19577
April20614
May20587
June17519
July17445
August16482
September17517
October17502
November14433
December13392

3 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चलाया जा सकता है

जैसा की हम जानते है 3 किलोवाट सोलर पैनल एक दिन में लगभग 450 Units बिजली बनता है, यदि 3 KW के ऑफ ग्रिड सोलर पैनल के साथ 2900Watts का इनवर्टर और 5800Watts की बैटरी लगी हो तो लगभग 19 घंटे था घर जे उपकरण चलाये जा सकते है , जिसे निचे गयी तालिका से आसानी से समझ सकते हैं.

लोडउपकरणपॉवर बैकअप
300 Watts Lights, Fans, TV, Laptop, Camera19 घंटे
1000WattsLights, Fans, TV, Laptop, Camera, Surface Water Pump06 घंटे
2000WattLights, Fans, TV, Laptop, Camera, Submersible Water Pump03 घंटे
Please Share This Post With Your Family and Friends

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *