Top Solar Companies in India Leading the Solar Energy Revolution 2024

solar companies in india

Top Solar Companies in India:- जैसा कि हम जानते हैं भारत एक विशाल देश है. विशाल होने के कारण यहां पर बिजली की खपत भी बहुत अधिक है. वर्तमान में भारत में बिजली की खपत का लगभग 50% कोयले से उत्पादन किया जाता है. जैसा कि हम जानते हैं, कोयला एक गैर नवीनीकरण संसाधन है, जिसका अधिक दोहन करने से यह एक समय के बाद समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही कोयले से बिजली बनाने के कारण पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचता है.

अब यदि हम बात करें सोलर पैनल से बिजली बनाने की, तो यह एक पर्यावरण के अनुकूल बिजली बनाने का साधन है. जिसके कारण ही सोलर से बिजली बनाने की मांग पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी तेजी से बढ़ रही है. इसी कारण से भारत में सोलर कंपनियों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. आज यहां पर हम आपको भारत में सोलर पैनल का उत्पादन करने वाली और सोलर पैनल का इंस्टालेशन करने वाली 25 प्रमुख कंपनियों की जानकारी देने जा रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने के लिए भी अच्छी कंपनी का चुनाव कर सकते हैं.

Top Solar Companies in India-2024

आपकी सुविधा के लिए हमने विभिन्न स्रोतों से जानकारी को एकत्र कर एवं उनको अच्छी तरह से व्यवस्थित कर, भारत की 25 सबसे अच्छी शीर्ष सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर एवं सोलर पैनल इंस्टालर और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की जानकारी देने जा रहे हैं. इन कंपनियों की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है.

Tata Power Solar

Best Solar Companies in India की लिस्ट में पहला नाम आता है Tata Power Solar का. Tata Power Solar भारत की सबसे पुरानी सोलर कंपनी में से एक है. Tata Power Solar की शुरुआत 1889 में की गई थी. Tata Power Solar, सोलर सेल, सोलर पैनल, रूफटॉप सोलर पैनल और सोलर वाटर पंप बनाने वाली भारत की सबसे पुरानी कंपनी है. शुरुआत में Tata Power Solar को Tata BP Solar के नाम से जाना जाता था. BP Solar ने 2011 में सोलर बिजनेस को बंद करने की घोषणा कर दी और 2012 में Tata BP Solar, टाटा ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई. Tata BP Solar का नाम बदलकर Tata Power Solar कर दिया गया.

2015 में Tata Power Solar भारत की सबसे बड़ी Rooftop Solar मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बन गई. आज के समय में Tata Power Solar की लगभग 18% मार्केट में हिस्सेदारी है, साथ ही साथ 500 चैनल पार्टनरऔर 400 शहरों तक पहुंच है . Tata Power Solar का 2025 तक 4000 मेगावॉट तक सोलर पैनल उत्पादन करने का लक्ष्य है. 

Waaree Energies Limited

Waaree Energies Limited भारत की दूसरी सबसे बड़ी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. Waaree Energies Limited की शुरुआत 1989 में हुई थी, जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है. Waaree Energies Limited सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर स्ट्रीट लाइट, रूफटॉप सोलर, सोलर पंप, सोलर ग्रिड, सोलर मोबाइल चार्जर आदि बनाती है. वर्तमान में Waaree Energies Limited की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 3000 मेगावाट है, जिसे बढ़ाकर 2027 तक 5000 मेगावाट करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए Waaree Energies Limited ने टैक्सास, यूनाइटेड स्टेट में एक बिलियन डॉलर निवेश कर सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही है. वर्तमान में Waaree Energies Limited भारत के लगभग 350 शहरों में मौजूद है.

Vikram Solar

Vikram Solar इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में से एक है. Vikram Solar की शुरुआत सन 2006 में कोलकाता, वेस्ट बंगाल में हुई थी. आज के समय में Vikram Solar की उत्पादन क्षमता 3500 मेगावाट की है. उत्पादन क्षमता के आधार पर विक्रम सोलर, इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. Vikram Solar, सोलर पैनल के साथ-साथ सोलर इनवर्टर और रूफटॉप सोलर सिस्टम भी बनती है. Vikram Solar ने कोलकाता में10 किलो वाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट भी इनस्टॉल किया है. साथ ही Vikram Solar ने NTPC के लिए उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट भी इंस्टॉल किया है. Vikram Solar इंडिया के साथ-साथ अन्य देशों जैसे अमेरिका, साउथ अफ्रीका,केन्या,तंजानिया आदि में भी काम कर रही है.

Jakson

Jakson कंपनी की शुरुआत 1947 में दिल्ली के कमला मार्केट से जय किशन गुप्ता द्वारा एक छोटी सी इलेक्टिकल आइटम की दुकान के रूप में हुई थी. 1960 में जय किशन गुप्ता के छोटे बेटे सतीश गुप्ता ने फैमिली बिज़नेस को ज्वाइन किया, जिसे आगे बढ़ाते हुए सतीश गुप्ता ने 1979 में डीज़ल जेनरेटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनायीं. जो आगे चल कर 2005 में जेनसेट बिज़नेस में इंडिया की लीडिंग कंपनी बनी. 2012 में कंपनी ने सोलर बिज़नेस में अपना कदम रखा. 2014 में कंपनी ने Independent Power Producer (IPP) के तौर पर 60 MW का सोलर पॉवर प्लान इनस्टॉल किया. इसके बाद कम्पनी ने 2016 सोलर मोड्यूल मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर दी.

इस तरह से कंपनी ने 2022 में अपनी स्थापना के 75 वर्ष भी पूरे कर लिए. आज के समय में पूरे भारत में कंपनी के 30 से अधिक ऑफिस और 100 से अधिक चैनल पाटनर्स है. कंपनी का सालाना टर्न ओवर 3000 करोड़ से अधिक का है. आज कंपनी के पास 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जिसमे से सोलर मोड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी लगभग 1200 MW की है. आज के समय में कंपनी इंडिया के साथ साथ दुबई, सऊदी अरब, सिंगापूर, लग्ज़म्बर्ग, बांग्लादेश आदि देशों में भी व्यापर कर रही है.

Lubi Electronics

Lubi-Logo

Lubi Electronics की शुरुआत 1965 में हुई थी. Lubi Electronics ने अपनी पहली फैक्ट्री नरोदा, अहमदाबाद गुजरात में शुरू की थी, जिसमें घरेलू, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिक मोटर और पंप बनाए जाते थे. इसके बाद धीरे-धीरे कंपनी ने पूरे भारत में अपना सेल्स नेटवर्क स्थापित किया. Lubi Electronics आज के समय में भारत के 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका, यूरोपीयन यूनियन और मिडिल ईस्ट के 20 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है. Lubi Electronics ने 2012 में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में अपना कदम रखा और आज के समय कंपनी के पास में डेडीकेटेड सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, जिसकी उत्पादन क्षमता 150MW है जोकि 30,000 sq feet क्षेत्र में फैली हुई है. आज के समय में Lubi इलेक्ट्रिक मोटर और पंप बनाने के साथ-साथ सोलर पैनल, सोलर पंप और सोलर इन्वर्टर का भी निर्माण करती है.

Adani Solar

अब हम बात करेंगे Adani Solar के बारे में जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी. Adani Solar, सोलर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ाने वाली कंपनी में से एक है. Adani Solar मोनोफेशियल और बाइफेशियल सोलर सेल और सोलर पैनल का निर्माण करती है. जिसके लिए Adani Solar ने मुंद्रा, गुजरात में 4 गीगा व्हाट की सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा रखा है, जिसे बढ़ा कर 10 गीगा व्हाट तक करने का लक्ष्य है. यह भारत की सबसे बाड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. इसके साथ ही Adani Solar इंडिया की सबसे बड़ी सोलर पैनल इंस्टालर कंपनी है. Adani Solar इंडिया की सबसे बड़ी सोलर पैनल एक्सपोर्टर कंपनी भी है. Adani Solar भारत के साथ साथ एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में भी काम करती है. Adani Solar को लगतार 6 वर्षो तक ( 2018,2019,2020,2021,2022,2023) सोलर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में Top Performer का ख़िताब भी हांसिल है.

Loom Solar

Loom Solar एक इंडियन स्टार्टअप कंपनी है,इसकी शुरुआत 2018 में फरीदाबाद, हरियाणा में हुई थी. यह कंपनी सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, सोलर पंप, सोलर स्ट्रीट लाइट, और अन्य सोलर उपकरण बनती है. Loom Solar अपने प्रोडक्ट ऑन लाइन अपनी वेबसाइट पर भी भेजती है. हरियाणा में लूम सोलर की 100 मेगावाट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी की एक यूनिट भी है. Loom Solar 10 व्हाट से लेकर के 530 व्हाट  हाई रेंज के सोलर पैनल बनती है. Loom Solar पूरे भारत में लगभग 500 जिलों  में 3500 रीसेलर द्वाराअपनी सेवाएं प्रदान करती है. 2019 में Loom Solar  को गोल्डन ब्रिज बिजनेस एंड इनोवेशन अवार्ड अमेरिका में दिया गया था.

Solar Square

Solar Square एक Rooftop Solar Panel इंस्टालर और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. Solar Square की शुरुआत 2015 में हुई थी. Solar Square का हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है. Solar Square एक Independent Power Producers (IPP) कंपनी है जोकि, इंडिपेंडेंट घर, सोसाइटी, कोमेर्सिला बिल्डिंग आदि के लिए सोलर पैनल इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस का काम करती है. Solar Square एक ऐसे मॉडल पर काम करती है जहां पर, वह कस्टमर से पहले किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं कराती बल्कि सोलर पैनल इंस्टॉल होने के बाद,बनने वाली बिजली के आधार पर बिल चार्ज करती है. इसके साथ ही Solar Square सोलर पैनल लगाने के लिए EMI की सुविधा भी प्रदान करती है. वर्तमान में Solar Square भारत के 18 राज्यों में मौजूद है, जहां पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.

Microtek

Microtek भी इंडिया की सबसे पुरानी कंपनी में से एक है, इसकी शुरुवात 1986 में दिल्ली से हुयी थी. लगभग तीन दशक पूरे करने के बाद यह कंपनी सोलर बिज़नेस में भी अपना हाँथ आज़मा रही है. Microtek घरेलु और औद्योगित बिजली से सम्बंधित उपकरण बनाने वाली कंपनी है. Microtek के प्रमुख उत्पाद इन्वर्टर, बैटरी, UPS, स्टेबलाइजर, वायर, केबल, MCB, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर, सोलर पैनल , सोलर इन्वर्टर आदि बनाती है. Microtek को कई बार Best UPS Brand का खिताब भी मिला हुआ है. Microtek भारत के साथ साथ अन्य देशों जैसे श्रीलंका, बंगलादेश, थाईलैंड, रूस, साऊथ अफ्रीका, सऊदी अरेबिया, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात आदि में भी व्यापार करती है.

Saatvik Green Energy

Saatvik Green Energy भारत की सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में से एक है. Saatvik Green Energy ने 2016 में सोलर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की शुरुआत अंबाला हरियाणा से की थी. शुरुआत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 300 मेगावाट क्षमता की थी, वर्तमान में इसकी उत्पादन क्षमता 1500 मेगावाट की है, जिसे बढ़ाकर 3000 मेगावाट तक करने का लक्ष्य लिया है. Saatvik Green Energy 2500 मेगाव्हाट प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता का प्लांट गांधीधाम गुजरात में भी लगाने का प्लान कर रही है. सात्विक सोलर घरेलू और कमर्शियल उपयोग के लिए पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन,  बाइफेशियल मोनो पार्क, मनो पार्क हाफ कट, आदि तरह के सोलर पैनल बनती है.

Emmvee

Emmvee Logo

Emmvee Photovoltaic Power Pvt. Ltd कंपनी की शुरुआत 1992 में हुई थी, जिसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है. शुरुआत के समय में कंपनी सोलर वाटर हीटर का निर्माण करती थी. सोलर वाटर हीटर के क्षेत्र में कंपनी इंडिया के साथ-साथ एशिया में भी लीडर थी. Emmvee Photovoltaic Power Pvt. Ltd कंपनी के सेल्स ऑफिस भारत के साथ-साथ जर्मनी, यूनाइटेड स्टेट,यमन, बर्लिन में भी है. Emmvee Photovoltaic ने 2007 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखा. Emmvee Solar हाई एफिशिएंसी फोटोवोल्टिक सोलर पैनल का निर्माण करती है. Emmvee Solar ने  14 MW के सोलर पॉवर प्लान उत्तर जर्मनी में सफलता पूर्वक लगाये हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 13 MW के रूफ टॉप सोलर पैनल और 140 MW के धरती पर भारत ने भी सफलता पूर्वक इनस्टॉल किये हैं. Emmvee कंपनी के पास UL और  BIS सर्टिफिकेट भी हैं.

Bluebird Solar

Bluebird Solar इंडिया की सबसे बड़ी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में से एक है. Bluebird Solar कंपनी की शुरुआत 40 साल पहले 1979 मैं हुई थी, जिसका हेड ऑफिस जहांगीरपुरी इंडस्ट्रियल एरिया दिल्ली में स्थित है. Bluebird Solar का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है, जोकि 5 एकड़ में फैला हुआ है. जिसकी उत्पादन क्षमता 1.2 GW है. प्रारंभ में Bluebird स्टेबलाइजर और ट्रांसफार्मर बनाया करती थी. आज के समय में Bluebird Solar कंपनी रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए सोलर पैनल का निर्माण करती है. कंपनी Polycrystalline, Mono – PERC और Half – Cut सोलर पैनल बनती है. 2016 से कंपनी ने सोलर पैनल का एक्सपोर्ट भी प्रारंभ कर दिया है. Bluebird Solar रूफटॉप सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन भी करती है. अब तक कंपनी 60 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट और 35 मेगावाट रूफटॉप सोलर सिस्टम का सफलता पूर्वक इंस्टॉलेशन कर चुकी है. Bluebird Solar के पूरे भारत में लगभग 1500+ चैनल पार्टनर्स मौजूद है.

Goldi Solar Pvt Ltd

Goldi Solar Pvt Ltd भारत की अग्रणी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है. Goldi Solar Pvt Ltd, Independent Power Producer (IPP) के तौर सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ EPC सेवाएँ भी प्रदान करती है. Goldi Solar Pvt Ltd की स्थापना 2011 में हुयी थी, जिसका हैडक्वाटर सूरत गुजरात में मौजूद है. कंपनी ने 10 MW की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी से शुरुआत कर, केवल 10 सालों में 500 MW मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी हासिल की है, जिसे बढ़ा कर 2500 MW करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कंपनी ने नवसारी, गुजरात में 2000 MW की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सफलता पूर्वक स्थापित की है. अब कंपनी ने 2025 तक 5000 MW सोलर सेल और 6000 MW सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढाने का लक्ष्य रखा है. आज के समय में कंपनी भारत के साथ-साथ यूएसए, यूएई, तुर्की, म्यांमार, इटली, ग्रीस, जर्मनी, फ्रांस, डेनमार्क आदि देशों में भी अपने उत्पाद को पंहुचा रही है. सोलर पैनल और सोलर इन्वर्टर कंपनी के मुख्या उत्पाद हैं.

Indosolar

Indosolar एक भारतीय फोटोवोल्टेक सेल और सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसके शुरुआत 19 साल पहले Robin Garments Private Limited की रूप में भूषण कुमार गुप्ता द्वारा की गयी थी. आगे चल कर 2008 भूषण कुमार गुप्ता जी ने सोलर बिज़नेस में अपना कदम रखने के लिए कम्पनी का नाम बदल कर Robin Solar Private Limited कर दिया. 2009 में सरकार में कंपनी को प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड में बदल दिया जिसके बाद इस कंपनी का फिर से नाम बदल कर इंडोसोलर लिमिटेड कर दिया गया. आज के समय में यह भारत की सबसे बड़ी सोलर सेल और सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में से एक है. आज के समय में कंपनी की उत्पादन क्षमता 500 MW है. Indosolar भारत के साथ साथ यूरोप, अमेरिका, मिडिल ईस्ट, और एशिया के लगभग 30 देशों में व्यापर करती है. Indosolar के प्रमुख उत्पाद सोलर सेल, सोलर पैनल, रूफ टॉप सोलर सिस्टम है. जून 2014 को Indosolar ने Azure Power के साथ मिल कर 60 MW पॉवर प्लान लगाने का कॉन्ट्रैक्ट किया था, जोकि Indian National Solar Mission का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल सोलर प्लान लगने का कॉन्ट्रैक्ट था.

Sova Solar

Sova Solar Limited की शुरुआत 12 जून 1996 कोलकाता में की गयी थी. Sova Solar Limited के फाउंडर डॉ. सुब्रता मुखर्जी हैं. Sova Solar Limited का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में स्थित है, जिसकी वर्तमान में उत्पादन क्षमता 850 मेगावाट है, जिसे बढ़ा कर वर्ष 25-26 तक 5 गीगावाट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही Sova Solar Limited का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट Delhi & Delhi NCR में भी स्थित है. Sova Solar Limited के NTPC, NHPC, BHEL, REIL, NLC, कोल इंडिया और IOCL जैसे कुछ बड़े क्लाइंट भी हैं, जिनके लिए कंपनी उत्पाद और सेविसेज़ प्रदान करती है. Sova Solar Limited ने BHEL को 2017-18 में 1 मेगावाट और 3.3 मेगावाट के पाली क्रिस्टलाइन मॉड्यूल प्रदान किये थे. Sova Solar के प्रमुख उत्पाद मोनोपर्क, मोनोपर्क बाईफेसिअल, मोनोपर्क हाफ कट और पाली क्रिस्टलाइन सोलर पीवी मॉड्यूल है.

Azure Power

Azure Power Global Limited की शुरुआत 2008 में इन्दरप्रीत वाधवा द्वारा की गयी थी, कंपनी का हेडक्वार्टर नई दिल्ली में स्थित है. Azure Power एक  Independent Power Producer (IPP) कंपनी है. Azure Power बिजली बनाने के बाद सरकार, स्वतंत्र उद्दोग एवं कमर्शियल कस्टमर को देती है. Azure Power ने 2009 में 2 MW का पंजाब में एक Utility Solar Power Plant लगाया था जो की इंडिया का पहला Private Utility Solar Power Plant था. यह पॉवर प्लांट पंजाब के 32 गाँव के लगभग 2000 घरों को बिजली प्रदान करता था. Azure Power की आज के समय में विदुत उत्पादन क्षमता लगभग 7.2 GW है. Azure Power का 600 MW का Utility Solar Power Plant इंडिया का एकलौता सिंगल साईट पर बिजली बनाने का सबसे बड़ा Private Utility Solar Power Plant है. Azure Power ने 2017 में इंडिया का पहला Solar Green Bond इशू किया था.

Premier Energies

Premier Energies की शुरुआत 1995 सुरेन्द्र पाल सिंह सलूजा द्वारा की गयी थी. कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस हैदराबाद तेलंगाना में स्थित है. कंपनी ने शुरुआत में अपना बिज़नेस सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने से किया था. आगे चल कर कंपनी सेल और सोलर पैनल बनाने के साथ साथ सोलर एनर्जी में End-to-End Solutions उपलब्ध कराती है. आज के समय में कम्पनी का काम भारत के साथ साथ 30 अन्य देशों में भी मौजूद है. Premier Energies की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तेलंगाना में 3 अलग अलग जगहों पर स्थित ही जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 5 एकड़ है. वर्तमान समय में कम्पनी की उत्पादन क्षमता  2 GW सोलर सेल और 3.36 GW सोलर मॉड्यूल बनाने की है. कंपनी का एक अन्य मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का काम भी जारी है जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 75 एकड़ है. इसके साथ ही कपानी को कई अवार्ड भी मिल चुके है जैसे 3rd Annual ESG Awards, PVEL Top Performer Award 2023, Environmental Responsibly Initiative of The Year 2024 आदि.

ReNew

Renew Power की शुरुआत 2011 को सुमंत सिन्हा द्वारा गुरुग्राम हरियाणा में की गयी थी. Renew इंडिया की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ही जो अमेरिकन शेयर मार्केट NASDAQ में लिस्टेड है. पहले कंपनी का नाम ReNew Power था, जिसे 2023 में केवल ReNew कर कर दिया गया. ReNew पूरे भारत में 140 से अधिक Utility Solar Power Plant का संचालन करती है. ReNew ने अपना पहला 25.2 MW का Wind Utility Power Plant 2012 में शुरू किया था, जोकि गुजरात में स्थित है, जिसका उद्घाटन उस समय के गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद मोदी ने किया था. ReNew ने 2014 में सोलर के क्षेत्र में अपना कदम रखा. कंपनी ने 2017 में 510 MW सोलर पॉवर प्लांट तेलंगाना में लगाया, जोकी इंडिया का सबसे बड़ा सोलर फार्म था.

ReNew 2016 में इंडिया की पहली 1 GW और 2023 में 10 GW की ग्रीन एनर्जी उत्पादन क्षमता वाली कंपनी बनी. आज के समय में ReNew की उत्पादन क्षमता लगभग 13.4 GW है. ReNew सोलर, विंड और हाइड्रो पॉवर के क्षेत्र में काम करती है. 2023 में कंपनी ने सोलर मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू की है, जिसकी उत्पादन क्षमता 4GW और यह प्लांट जयपुर राजस्थान में स्थित है. आज के समय के कंपनी का रेवेनु लगभग 5000 करोड़ रुपये का है. आज के समय में यह इंडिया के साथ साथ वर्ल्ड की सबसे बढ़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी में शामिल है. कंपनी भारत के साथ साथ दक्षिण एशिया, यूनाइटेड किंगडम, मिडिल ईस्ट, उत्तरी अफ्रीका में मौजूद है.

Insolation Energy Ltd

Insolation Energy Ltd की शुरुआत 2015 में जयपुर राजस्थान में हुई थी. मनीष गुप्ता और विकास जैन ने मिल कर इस कंपनी की शुरुआत की थी. पांच सालों में ही कंपनी ने सोलर बिज़नेस में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. Insolation Energy Ltd कंपनी एक BSE और NSE लिस्टेड कंपनी है. कंपनी Polycrystalline और Monocrystalline Solar PV Modules बनती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगभग 3 एकड़ में फैली हुयी है, जोकि आधुनिक रोबोटिक मशीनों से पुरी तरह से ऑटोमेट है. इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की उत्पादन क्षमता लगभग 950 MW है. Insolation Energy Ltd सोलर मॉड्यूल, सोलर सीपीयू और सोलर बैटरी बनाती है. भविष्य में, Insolation Energy 2026 तक 600 MW तक सोलर सेल और 2000 MW तक सोलर मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी करने का प्लान कर रही है.

Mahindra Susten

Mahindra Susten की शुरुआत 2010 में हुयी थी, यह एक भारतीय कंपनी है, जो महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा है. Mahindra Susten ने अब तक 1.5 GW सोलर पॉवर प्लांट Independent Power Producer (IPP) के रूप में लगये हैं. Mahindra Susten अब तक 4.2 GW के प्लान लगा चुकी है. Mahindra Susten का मुख्या काम सोलर पॉवर प्लांट लगाना है. 2013 में Mahindra Susten ने 20 मेगावॉट का सोलर पावर प्रोजेक्ट बीकानेर में मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) के लिए लगाया है. अभी कंपनी टेलीकॉम टॉवर का सोलराईजेशन करने का प्लान कर रही है, जोकी अभी डीज़ल से चलते हैं. यह भारत की पहली ऐसी कंपनी होगी जो ऐसा करने जा रही है.

Orb Energy

Orb Energy एनर्जी की शुरुआत 2006 में बेंगलुरु से हुयी थी. इसके फाउंडर डेमियन मिलर और एनपी रमेश हैं. कंपनी ने अपनी पहली ब्रांच कुमटा, उत्तराखंड में खोली थी और 2015 तक कम्पनी की कर्नाटक में 100 ब्रांच हो गयी थी. कंपनी की एक सब्सिडरी केन्या में भी मौजूद है, जिसके द्वारा अफ्रीका का मार्केट कवर किया जाता है. कंपनी अब तक घरेलु और कमर्शियल कस्टमर के लिए 300 मेगावाट से अधिक के रूफ टॉप सोलर प्लांट लगा चुकी है. कंपनी घरेलु और कमर्शियल कस्टमर के लिए मोनोपर्क सोलर पैनल का निर्माण करने के साथ साथ सोलर वाटर हीटर, रूफ टॉप सोलर प्लांट और ग्राउंड माउंटेड सोलर प्लांट लगाने का काम करती है. कंपनी छोटे और माध्यम उद्योंगों को कोलैट्रल फ्री सोलर प्लांट लगाने के लिए लोन भी उपलब्ध कराती है.

Photon Energy Systems Limited

Photon Energy Systems Limited की शुरुआत 1995 में हाई थी, कंपनी का हेड ऑफिस सांगारेड्डी, तेलंगाना में स्थित है. Photon Energy को 1997 में Indian Renewable Energy Development Agency Ltd (IREDA) से वित्तीय सहायता भी प्राप्त हुयी है. Photon Energy के मुख्य उत्पाद सोलर पीवी मॉड्यूल, रूफ टॉप सोलर प्लांट, सोलर मेगावॉट पावर प्लांट, सोलर वाटर पंप और सोलर वाटर हीटर हैं. Photon Energy की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैदराबाद में स्थित है, जिसकी उत्पादन क्षमता 50 मेगावॉट है. कंपनी अब तक 125 मेगावॉट के रूफ टॉप सोलर और पॉवर प्लांट लगा चुकी है. कंपनी के मुख्या क्लाइंट इसरो, टाटा पॉवर, एंटीपीसी, कर्नाटका पॉवर आदि है.

RelyOn Solar

RelyOn Solar कंपनी की शुरुआत 2010 में हाई थी, जिसका हेड ऑफिस पुणे महाराष्ट्रा में स्थित है. RelyOn Solar का मुख्य काम सोलर प्लांट की इंजीनियरिंग, सप्लाई,कमीशनिंग इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस का है. इन सोलर पॉवर प्लांट की क्षमता किलोवॉट से लेकर मेगावॉट तक कुछ भी हो सकती है. कंपनी अब तक 125 मेगावॉट सोलर पॉवर प्लांट लगा चुकी है. RelyOn Solar रूफ टॉप सोलर प्लांट, सोलर मेगावॉट पावर, रेलवे कोच पर सोलर पैनल, सोअल्र रूफ पर्क, पेट्रोल पम्प पर सोलर पैनल इंस्टॉल कर चुकी है. HPC, IOCL, ONGC, BPCL, BHEL, Indian Railway,  Airports Authority of India (AAI) आदि प्रमुख कस्टमर हैं.

SunSource Energy Pvt. Ltd.

SunSource Energy की शुरुआत 2010 में हाई थी, कुशाग्र नंदन और आदर्श दस ने मिल कर की थी. दोनों ही पेशे से सोलर इंजिनियर हैं और अमेरिका में इस क्षेत्र में काफी काम भी कर चुके है. शुरुआत में कंपनी स्कूलों के लिए मिनी सोलर प्लांट बनाया करते थी. 2015 में कंपनी ने अपने कदम इंडिया के बहार निकले और फिलिपीन्स के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट का इंस्टालेश किया. आगे चल कर कंपनी ने 2022 में उत्तर प्रदेश में 28 MW का सोलर प्लांट भी लगाया. आज के समय में कंपनी कमर्शियल और इंडस्ट्रियल कस्टमर के लिए ऑफ साईट सोलर पॉवर प्लांट, ऑन साईट सोलर पॉवर प्लांट,राउंड द क्लॉक सोलर पॉवर प्लांट लगाने का काम करती है. 2020 में कंपनी को India Rooftop Solar Congress द्वारा “Asset Management Excellence Award” दिया गया था.

Patanjali Renewable Energy

आज के समय में पतंजलि को कौन नहीं जानता. FMCG और आयुर्वेद के क्षेत्र से बहार निकल कर पतंजलि नें सोलर के क्षेत्र में अपना कदम रखा है. Patanjali Renewable Energy की स्थपाना बाबा रामदेव और आचार्य बल कृष्ण के विज़न का नतीजा है, जो की गाँव, कसबे, शहर हर जगह ग्रीन एनर्जी पहुँचाना चाहते हैं. इसके लिए Patanjali Renewable Energy की स्थापना की. Patanjali Renewable Energy के मुख्य उत्पाद सोलर पैनल, सोलर स्ट्रीट लाइट, इन्वर्टर, बैटरी, चार्जर आदि है. कम्पनी सोलर प्रोडक्ट बनाने के साथ साथ सोलर पॉवर प्लांट लगाने का भी काम करती है. आगे चल कर कंपनी पतंजलि ऊर्जा केंद्र और ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बना रही है.

प्रिय पाठक हम आशा करते हैं की आप को हमरे द्वारा Top 25 Solar Companies In India के बारे में जो जानकारी प्रदान की गयी है, वह आप को अच्छी और उपयोगी लगेगी. यदि आप भी अपने घर, ऑफिस या किसी अन्य जगह पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं और आप को इसके लिए सोलर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी की जककरी चाहिए थी, तो यह पोस्ट आप के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है. सोलर से सम्बंधित यदि आप कोई अन्य सवाल है तो कमेन्ट कर हमसे पूंछ सकते है. हम आप के प्रश्नों के उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे.

Please Share This Post With Your Family and Friends

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *